जोशीमठ(रघुबीर सिंह नेगी) पचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर एवं पंचबद्री ध्यान बदरी को जोड़ने वाली हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर वर्तमान समय में द्वितीय चरण का सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है लगभग 14 करोड़ की भारी भरकम राशि से 14 किमी मार्ग को चौड़ा कर सुधारीकरण किया जाना है जिसके तहत आज पीएमजी उर्गम लघु जल विद्युत परियोजनाओं हेलंग उर्गम के उच्च अधिकारियों के साथ उर्गम घाटी के जनप्रतिनिधियों समाजसेवी ने संयुक्त निरीक्षण किया।
हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर कहीं जगह पर चढ़ाई खत्म करने भूस्खलन क्षेत्र में दीवार निर्माण समेत कई मुद्दों पर वार्ता हुयी। संयुक्त निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने देखा कि सड़क के पुस्ते स्कबर निर्माण पर रेत की जगह घटिया सामग्री मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है ।घटिया सामग्री को देखकर ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई के एक्शन चमोली एवं ठेकेदार जे ई ए ई के सामने नारेबाजी भी की। जबकि प्रथम चरण में लगभग पीएमजीएसवाई 14 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च कर चुकी है और अब द्वितीय चरण के 14 करोड़ ठिकाने लगाने की योजनाएं बना रही है।इस अवसर पर अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ लक्ष्मण सिंह नेगी सचिव कल्पक्षेत्र विकास आन्दोलन देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम बख्तावर सिंह रावत पूर्व उपप्रधान देवग्राम रघुबीर नेगी संदीप नेगी लक्ष्मण सिंह भगत सिंह झिक्वाण प्रधान प्रतिनिधि पल्ला जखोला जीतेन्द्र कंडवाल रमेश नेगी भोला सजवाण कन्हैया नेगी विजय सेमवाल एवं पीएमजीएसवाई तथा उर्गम लघु जल विद्युत परियोजना के उच्च अधिकारी मौजूद थे।