ज्योति क्लब पीपलकोटी की लीला अपनी 50वीं वर्षगांठ पूरे की जा रही है।
गोपेश्वर।ज्योति क्लब पीपलकोटी द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ 29 नवंबर से हो गया है। रामलीला का उद्घाटन बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, महामंत्री हरि दर्शन सिंह रावत,पूर्व महामंत्री विजय प्रसाद मलासी व संगठन की पूर्व मंत्री हरीश पुरोहित के द्वारा दीप प्रज्वल करने के साथ ही रिबन काटकर किया गया। क्लब के अध्यक्ष भुवन लाल शाह, संरक्षक देवीलाल शाह, बद्री प्रसाद भट्ट,भुवन लाल शाह,द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रथम दिवस की लीला में रावण कुंभकरण व विभीषण द्वारा ब्रह्मा से वरदान मांगने के साथ ही रामलीला मंचन की प्रथम दृश्य के साथ लीला की शुरुआत हुई उसके पश्चात नारद लीला, कैलाश लीला, शुक्राचार्य द्वारा राक्षसों को राक्षसी विद्या का ज्ञान देना, इंद्र लीला, व अंत में क्षीरसागर में विष्णु भगवान के पास सभी ऋषि और देवगन राक्षसों के अत्याचार से मुक्ति दिलाने हेतु प्रार्थना करते हैं तथा भगवान विष्णु द्वारा उनकी रक्षा के लिए अवतार लेने की बात की जाती है। इस वर्ष की लीला अपनी 50वीं वर्षगांठ पर की जा रही है।