वीडियो और फोटो की नजर में चमोली जिले में बारिश का कहर

jantakikhabar
0 0
cropped-AAPNKHABAR-1.jpg
Read Time:5 Minute, 10 Second

आसमान से कहर बन कर बरस रहा पानी, चमोली जिले के कई स्थानों पर तबाही का मंजर

कई आवासी भवनों को खतरा, मलवे में दबे वाहन, एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना

बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर मलवा और बोल्डर आने से बाधित

गोपेश्वर(चमोली)। रविवार की देर रात्रि से और सोमवार तक तक लगातार हो रही भारी वर्षा ने चमोली जिले के कई स्थानों पर कहर बरप्पा दिया है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चारो ओर डर का महौल बना हुआ है। बदरीनाथ हाईवे भी 10 से अधिक स्थानों पर बाधित हो गया है। पुलिस और प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रूके रहने की अपील की है, वहीं भारी वर्षा से पीपलकोटी बंड क्षेत्र के साथ ही अनेक स्थानों पर बारीश ने भारी तबाही मचाई है। पीपलकोटी में नगर पंचायत के पास नाला आने से कार्यालय भवन और वाहन दब गये है। सफाई कर्मचारियों के मवेशी बह गये है। सफाई कर्मियों को लोगों ने सुरक्षित निकाल कर अन्यत्र भेज दिया है। पीपलकोटी में ही मलवे में दबने से एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है।

सीमांत चमोली जिले के दशोली ब्लाॅक के बंड पट्टी के दर्जनों गांव में रविवार और सोमवार सुबह की भारी बारिश नें भारी तबाही मचाई। रविवार शाम पांच बजे के बाद शुरू हुई बारिश नें 12 बजे रात और सोमबार की सुबह तक किरूली गांव में भारी तबाही मचाई। किरूली गांव के कई आवासीय भवनो, गोशालाओं को नुकसान पहुंचा जबकि ग्रामीणों की सैकडो नाली कृर्षि भूमि भूस्खलन की चपेट में आ गयी। भारी बारिश नें किरूली गांव में जगत सिंह नेगी, अब्बल सिंह बिष्ट, रोशन सिंह बिष्ट, ताजबर सिंह बिष्ट के आवासीय मकान और गोशालाओं को नुकसान पहुंचाया। भारी बारिश से किरूली गांव के कई घरों में पानी घुस गया और लोगो को रातभर जागकर रात गुजारनी पडी। गडोरा किरूली सडक मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे किरूली, गडोरा, लुंहा, दिगोली, महरगांव का सम्पर्क सडक से कट गया है। मायापूर, गडोरा क्षेत्र में भी बारीश ने भारी तबाही मचायी है।

बीते रविवार रात्रि को हुई भारी बारिश से गाडी गांव के घट गधरे के उफान से गांव से धार, ग्वाड़, नेवा और आगरा तोक को जोड़ने वाला वर्षों पुराना आरसीसी पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। बिरही निजमुला मार्ग भी जगह-जगह मलवा आने से बन्द हो गया है। वीर गंगा का जल स्तर बढ़ने से नदी पर बिरही मे बने दो पुल भी बह गये। पुल बहने से कम्पनी में ड्यूटी कर रहे दो लोग वहीं फंस गये थे जिन्हें एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया है।

इधर जोशीमठ क्षेत्र के पगनों गांव में भी भारी भूस्खलन होने से पांच परिवार इसकी जद में आ गये है। इन परिवारों को सुरक्षित निकाल कर अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है।

जिला आपदा परिचालन केंद्र और जिला सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे जनपद की सीमा गौचर से लेकर बदरीनाथ तक 11 जगहों पर बाधित हो रखा है। जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रूके रहने की अपील की गई है। पिंडर नदी का अचानक जल स्तर बढ़ जाने से पुलिस ने नदी किनारे रह रहे लोगों से सर्तक रहने की अपील की है।

   

Avatar

About Post Author

jantakikhabar

9897129437 गोपेश्वर चमोली ranjeetnnegi@gmail.com
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली जिले में बारीश का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

एक गांव का दूसरे गांव से कटा संपर्क गोपेश्वर/थराली (चमोली)। दशोली विकास खंड के ग्राम कौंज पौथनी, खांडरा, बैलीधार, मवलठा गांव के उपर भूस्खलन से गांवों को खतरा उत्पन्न हो गया है। गांव के उपरी क्षेत्र में संभवतया बादल फटने से यह स्थिति पैदा हुई है। भूस्खलन से मोटर मार्ग, […]

You May Like

Subscribe US Now

Share