1
0
Read Time:1 Minute, 1 Second
चमोली। भाजपा ने केंद्र सरकार की ओर से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच वर्ष तक बढ़ाने के निर्णय का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस योजना से राज्य के 60 लाख से अधिक लोगों के भोजन की चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव में की गई इस घोषणा को पहली ही केंद्रीय कैबिनेट में मंजूरी बताती है कि मोदी जी की बात ही गारंटी है। उनके इस कदम ने पुनः बताया है कि उन्हें गरीब के चूल्हे की कितनी चिंता है। उनके इस एक निर्णय ने देश के 80 करोड़ लोगों के पेट की चिंता को अगले पांच सालों के लिए बड़ा दिया गया है।