देहरादून। राज्य के 23 साल के इतिहास में पहली बार वरिष्ठ महिला आईएएस राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वह उत्तराखंड की 18 वीं और पहली महिला मुख्य सचिव होंगी।उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभालते ही विवादित अफसर ओम प्रकाश को मुख्य सचिव पद से हटाकर बड़ा संदेश दिया था। इसके बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात तेज तर्रार अफसर डॉ एसएस संधू को राज्य की कमान सौंपी। संधू की काम करने की कार्यकुशलता पर मुख्यमंत्री ने उन्हें 6 माह का सेवा विस्तार दिया। अब इसी माह 31 जनवरी को उनका सेवा विस्तार समाप्त हो रहा है।
ऐसे में मुख्यमंत्री ने अब राज्य के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी 1988 बैच की वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को सौंप कर महिला सम्मान का बड़ा संदेश दिया है। आईएएस राधा रतूड़ी वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को भी वह देख रही हैं। उनके पति आईपीएस और उत्तराखंड के सेवानिवृत्त डीजीपी अनिल रतूड़ी हैं। उत्तराखंड की रीति-नीति से वाकिफ होने से राधा रतूड़ी पर भरोसा जताकर मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की मातृशक्ति के सम्मान को लेकर बड़ा संदेश दिया है।