Read Time:2 Minute, 29 Second
चमोली।गोपेश्वर।चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का रविवार को वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधान सभा के विधायक राजेंद्र भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय अपने आप में मिशाल कायम कर रहे है। यहां से शिक्षा ग्रहण कर निकले छात्र आज देश के विभिन्न स्थानों में कार्य कर देश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय की गिनती देश के अग्रणीय विद्यालयों में की जाती है। यहां के छात्रों को किसी प्रेरणा की आवश्यकता नहीं है वे स्वयं में अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा के स्रोत है।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, पंजाबी लोक गीतों, नृत्यों के साथ देश भक्ति गीतों से भी सभी का मनमोहा। चिपको आंदोलन को लेकर नाटक और गीत भी प्रस्तुत किये।
विद्यालय प्रधानाचार्य महेश भारद्वाज ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सम्मुख रखी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति गत वर्ष विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। छात्रों के लिए यहां पर कंप्यूटर लैब के साथ ही छह हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध है। साथ खेलकूद के लिए भी सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध है। इस मौके पर टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक जीतेंद्र बिष्ट,दीपक शाह, मनोज कुमार, देवेंद्र नेगी, भुवन शाह, शैलेंद्र नेगी, हरिदर्शन सिंह आदि मौजूद थे।संचालन छाया त्रिपाठी ने किया।