Read Time:1 Minute, 47 Second
चमोली।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हुए जनपद चमोली को नशा मुक्त बनाने एस 0ओ0जी0 को नशे के खिलाफ कार्रवाई हेतु लगातार एक्टिव मोड पर रखा गया है। अवैध नशा कारोबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एस0ओ0जी0 टीम चमोली को मंगलवार को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान SSB बैण्ड काली माटी के पास वाहन संख्या UK-11A-8523 (ऑल्टो कार) के चालक जोत सिंह पुत्र स्व0 रतन सिंह नेगी निवासी ग्राम परवाडी थाना गैरसैण जनपद चमोली उम्र 49 वर्ष के पास से 606 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। और अभियोग पंजीकृत किया गया व परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया की वह भराडीसैण में परचून की दुकान चलाता है तथा गाँवों से स्वयं अलग-अलग स्थानों से चरस लाकर गैरसैण कॉलेज के छात्रों को ऊँचे दामों पर बेचता है। अभियुक्त से बरामद चरस की अनुमानित कीमत 50,000 रू0 है पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।