चमोली।नंदानगर में अब दुकानें खुल गई हैं। इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही होने से जनजीवन सुचारु होने लगा है। दरअसल नाबालिग युवती से अश्लील हरकतें के मामले में नंदानगर में लोगों में उबाल था। व्यापारिक प्रतिष्ठान एक सितंबर से बंद चल रहे थे।
टैक्सी यूनियन ने वाहनों की आवाजाही रोक दी थी। लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं कि अभियुक्त को भगाने वाले तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बुधवार को विधायक भूपाल राम टम्टा तथा एसडीएम राजकुमार पांडे नंदानगर पहुंचे।
उन्होने व्यापार संघ तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से बैंड तिराहे पर बातचीत की। जनसभा के माध्यम से स्थानीय लोगों ने अपनी बातें रखी। वार्ता के पश्चात व्यापार संघ ने बुधवार से ही दुकानों को खोलने का ऐलान कर दिया।
इसके चलते नंदानगर में दुकानें खुल गई हैं। लोगों ने यह भी मांग की कि अभियुक्त को भगाने वाले तीनों लोगों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए। इस पर बताया गया कि इस मामले के तीनों जाएगा। स्थानीय लोगों ने मांग की कि इस प्रकरण में 300 से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमे कायम किए गए हैं। इसलिए किसी पर भी नामजद मुकदमा नहीं चलना चाहिए।
मकान मालिकों ने भी कहा कि संप्रदाय विशेष के लोगों को 16 सितंबर तक मकान खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया गया है। इस तरह सभी लोगों से बातचीत कर स्थिति को सुचारु करने में मदद मांगी गई तो लोगों ने भी प्रशासन के आश्वासन पर दुकानें खोलने और टैक्सी वाहनों की आवाजाही पर हामी भर दी है।
दुकानों के खुल जाने से नंदानगर में अब जनजीवन बहाल हो गया है। पिछले तीन दिनों से दुकानों के बंद रहने से रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। दुकानों के खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। इस तरह नंदानगर में जनजीवन बहाल हो गया है।