Read Time:41 Second
उत्तरकाशी। जिले में भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार हिना गांव की फुलदेई खेतों में गई घास लेने अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गई। महिला ने जब सौर मचाया तब आपस पास की महिलाओं ने शोर मचाया तब भालू जंगल में में भाग गया। महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचना दी। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने महिला को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों महिला का उपचार कर रहे हैं।
