0
0
Read Time:58 Second
निजमुला बिरही मोटर मार्ग पर ब्रिडकुल की निर्माणदाई कंपनी द्वारा सड़क निर्माण में दीवाल पर रेता, बजरी के जगह सफेद मिट्टी मिलाई जा रही है जिसमें आरसीसी, नाली व दीवाल बनाई जा रही है।
निर्माण दाई कंपनी द्वारा जो सरकारी मानक होते है उनके अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। ब्रिडकुल के जेई सचिन राठौर ने बताया कि निजमुला बिरही सड़क मार्ग में निर्माण कार्य में जो भी कमी पाई जाएगी उसे ठीक किया जाएगा
बता दे कि ब्रिडकुल द्वारा 9 करोड़ से भी अधिक का कार्य निजमुला बिरही मोटर मार्ग का निर्माण होना है।