Read Time:2 Minute, 57 Second
चमोली।चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के हेलंग के ग्रामीणों ने टीएसएचडीसी और से एचसीसी के माध्यम से बनायी जा रही जल विद्युत परियोजना के प्रभावित परिवारों को परियोजना बनने से पूर्व किये गये वायदों को पूरा करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।
ब्लाॅक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, सलुड की प्रधान प्रमिला देवी, गुड्डू लाल का कहना है कि टीएचटीसी की ओर से एचसीसी के माध्यम से बनायी जा रही जल विद्युत परियोजना के निर्माण से पूर्व हेलंग और उसके आसपास के तमाम गांवों के साथ टीएचडीसी की ओर से एक बैठक कर आश्वासन दिया गया था कि उनकी चारापत्ति, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, शिक्षा आदि की व्यवस्था की जायेगी लेकिन कंपनी की ओर से परियोजना का आधा काम पूरा करने के बाद भी अभी तक किसी भी आश्वासन को पूरा नहीं किया गया है। साथ ही कंपनी की ओर से परियोजना के निर्माण के दौरान निकलने वाले मक को भी वन पंचायत क्षेत्र में डाला जा रहा है जिससे उनका जंगल भी नष्ट होने की कगार पर पहुंच गया है। उनका यह भी कहना है कि परियोजना निर्माण के दौरान किये जा रहे ब्लास्ट से हेलंग के आसपास के घरों, गौशालाओं में दरारे आ रही है जिससे उनके रहने का संकट भी बढ़ने लगा है। हेलंग और गुलाबकोटी में एचसीसी की ओर से क्रेशर प्लांट नियमों के विपरित संचालित किये जा रहे है। जिसका प्रभाव इसके आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में सीएम से मांग की गई है कि परियोजना के निर्माण के हो रहे लोगों के नुकसान की भरपाई करवायी जाए तथा कंपनी की ओर से किये गये वायदों को पूरा करवाया जाए। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख हरीश परमार, प्रमिला देवी, प्रदीप भंडारी,गुड्डू लाल,दिगम्बर सिंह,अजीत सिंह, शकुंतला देवी, सतेश्वरी देवी, विक्रम लाल, गोविंद सिंह आदि शामिल थे।