Read Time:1 Minute, 23 Second
सीमांत गांवों में 14 से 19 जून तक आयोजित होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं
चमोली।डमफूधार और बुरांस में आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं
जिला क्रीडाधिकारी चमोली गिरीश कुमार ने बताया कि दिनांक 14 जून,2025 से 16 जून, 2025 तक डमफूधार गमशाली खेल मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसे रस्साकसी, रस्सी कूद, तीन टांग दौड़, बोरा दोड़, नींबू चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, वालीबॉल एवं क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा एवं दिनांक 17 जून, 2025 से 19 जून, 2025 तक मलारी बुरांश खेल मैदान में उपरोक्त खेल प्रतियोगितायें करायी जायेगीं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि खेलों में प्रतिभाग करनें वाले खिलाड़ियों को आनें-जानें हेतु बस का किराया, मध्याह्न भोजन एवं सूक्ष्म जलपान तथा प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करनें वाले खिलाड़ियों पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।
