Read Time:2 Minute, 3 Second
चमोली।जिले में अवैध वन उपज की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए एसपी चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की एक विशेष टीम ने गौचर चौकी के समीप बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक टाटा सूमो वाहन से 300 ग्राम प्रतिबंधित ‘कीड़ा जड़ी’ बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
चेकिंग के दौरान टाटा सूमो वाहन संख्या UK 05 TA 2125 को रोककर उसकी तलाशी ली गई। वाहन में सवार चालक सहित दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 300 ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी बरामद हुई।
बरामद की गई 300 ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 3,00,000 रूपये बताई जा रही है।
अभियुक्तों की पहचान रणजीत सिंह राणा पुत्र राय सिंह राणा 47 वर्ष निवासी ग्राम सुभाई कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली और सयन सिंह पुत्र गोविन्द सिंह 38 वर्ष निवासी ग्राम सुभाई कोतवाली जोशीमठ, जनपद चमोली के रूप हुई है। तलाशी के दौरान रणजीत सिंह से 200 ग्राम तथा सयन सिंह से 100 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद हुई।
पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तों को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग के समक्ष पेश किया जा रहा है।