बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी हैं रजनी
भंडारी टेंडर में हुई गड़बड़ियों की शिकायत को बनाया गया कार्रवाई का आधार
चमोली। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई 2012-13 में आयोजित नंदा राजजात यात्रा के निर्माण कार्य के टेंडर में हुई गड़बड़ियों की शिकायत के आधार पर की गई है। सचिव पंचायती राज हरिचंद सेमवाल की ओर से बुधवार देर शाम रजनी भंडारी को पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। रजनी भंडारी को शासन ने पिछले साल भी इन्हीं आरोपों के आधार पर पद से हटाया था लेकिन वो तब तय प्रक्रिया का पालन नहीं किए जाने पर कोर्ट से बहाली आदेश प्राप्त करने में कामयाब हो गई थी। इसके बाद शासन ने अगस्त माह में उन्हें नए सिरे से आरोप पत्र जारी करते पर जवाब तलब किया था, प्राप्त जवाब को संतोषजनक नहीं पाते हुए अब उन्हें पद से हटा दिया गया है। रजनी भंडारी के खिलाफ यह कार्रवाई तत्कालीन डीएम चमोली की प्रांरभिक जांच और उस पर गढ़वाल कमिश्नर की विस्तृत जांच के आधार पर की गई है। विदित है कि रजनी भंडारी, बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी हैं। इस फैसले से एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस के बीच विवाद शुरू हो सकता है।