संजय चौहान
देवाल।चमोली जनपद के सुदूरवर्ती देवाल ब्लॉक के नंदा राजजात यात्रा का अन्तिम बसागत हिमालयी गांव वाण में ग्राम प्रधान के चुनाव में यूट्यूबर नंदुली देवी निर्वाचित हुई। वाण गांव निवासी यूट्यूबर नंदुली देवी के डिजिटल प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर 50 हजार से भी अधिक फ्लोवर है। इनकी वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं और शेयर करते हैं। ये पहाड़ और पहाड़ की संस्कृति से जुड़े वीडियो डालती है।
नंदुली देवी इससे पहले वाण गांव की महिला मंगल दल अध्यक्षा भी रह चुकी है। बेहद साधारण परिवार से तालुक रखने वाली नंदुली देवी का ग्राम प्रधान बनने पर ग्रामीणों ने गांव में भव्य स्वागत किया। वाण गांव के ग्रामीणों ने गांव के प्रधान पद के लिए यूट्यूबर नंदुली देवी पर विश्वास जताया।
वाण गांव के प्रधान पद के लिए कुल 751 मत पड़े जिसमे से 37 मत रद्द हुऐ। प्रधान पद पर निर्वाचित हुई नंदुली देवी को 481 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही सीमा देवी को 233 मत मिले। ग्राम सभा वाण की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान नंदुली देवी ने कहा कि ये जीत पूरे गांव की जीत है, मैं अपनी समस्त ग्रामवासियों का दिल से आभार और धन्यवाद अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे अपनी ग्राम सभा की सेवा करने का मौका दिया है। मैं भी लोगों को ये विश्वास दिलाती हूं कि मैं अपनी ग्राम सभा के विकास कार्यों के लिए हमेशा ही तत्पर रहूंगी। खासतौर पर महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पर्यटन और नंदा राजजात के कार्यों पर मेरा विशेष ध्यान रहेगा।