Read Time:1 Minute, 37 Second
चमोली :भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सरकार मे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और सभी मनोनीत दायित्वधारियों को बधाई देते हुए जनकल्याणकारी कार्यों को धरातल तक पहुंचाने में सहयोगी बनने की अपेक्षा की है। सभी नव मनोनीत दायित्वधारियों को बधाई देते हुए भाजपा सरकार के मिशन में महत्वपूर्ण सहयोग करने के लिए शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि सभी सरकार के सहयोग के लिए संगठन के माध्यम से मनोनीत जनता के प्रतिनिधि हैं। लिहाजा सरकार में उनके सहयोग से समाज होने वाले सकारात्मक बदलाव, जनता में पार्टी के वैचारिक एवं सैद्धांतिक पक्ष की विश्वनीयता को अधिक प्रबल करेगा। यही विश्वसनीयता गांव गांव, घर घर में संगठन को पहले से अधिक मजबूती प्रदान करने का काम करेगी।भट्ट ने सभी दायित्वधारियों पर भरोसा जताया कि वे सीएम धामी और प्रदेशवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
