Read Time:2 Minute, 8 Second
गोपेश्वर।बद्री नाथ से विश्व हिंदू परिषद,बजरंग,दल,शौर्य जागरण,यात्रा श्री बद्रीनाथ धाम में यज्ञ, पूजित ध्वज व अलकनंदा, सरस्वती से पवित्र जल कलश लेकर हुआ भव्य शौर्य जागरण यात्रा मंगलवार 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है।जो आज पीपलकोटी,चमोली,नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग,गोचर होते हुए आज रुद्रप्रयाग पहुंची है।
जनवरी 2024 में शुभ मुहूर्त अनुसार नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान श्रीराम जी की प्राणप्रतिष्ठा व जलाभिषेक होना है। इस शुभ अवसर पर हिन्दू समाज में युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जाग्रत हो, अमर बलिदानियों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर राष्ट्र भक्ति का भाव जगे, अपनी संस्कृति के प्रति श्रद्धा, नशे व दुर्व्यसनों से मुक्त, स्वावलंबी, स्वाभिमानी व समरस समाज निर्माण हेतुविश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंगदल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा मगलवार 19 सितंबर से श्रीबद्रीनाथ धाम से यज्ञ व अलकनंदा नदी के पवित्र जल कलश लेकर प्रारम्भ हुई, जो कि उत्तराखंड प्रान्त के सभी जिलों को स्पर्श करती हुई 6 अक्टूबर को हरिद्वार में सम्पन्न होगी।इस अवसर पर श्री कोटेश्वर जी के सयुक्त महामंत्री बिहिप,सोहन सोलंकी,पवन राठौर,अतुल शाह,देवी प्रसाद देवली,अजय,अनुज वालिया,श्रीमती रीना आदि लोग समलित है।