ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के ऋषिकेश मुख्यालय समेत सभी परियोजना स्थलों व इकाई कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्यालय में कंपनी के सीएमडी आरके विश्नोई ने ने राष्ट्रध्वज फहराया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी ने हाल ही में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें 1,320 मेगावाट खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की प्रथम इकाई और 1,000 मेगावाट टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट की दो इकाइयों का सफलतापूर्वक प्रचालन शामिल है।
यह उपलब्धियां कंपनी की विकास यात्रा का एक ऐतिहासिक चरण हैं, जोकि राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में इसकी प्रमुख भूमिका को सुदृढ़ करती हैं। कंपनी जल्द ही खुर्जा एसटीपीपी व टिहरी पीएसपी की शेष इकाइयाँ पूर्ण करने के प्रयास में जुटी है।
निदेशक कार्मिक शैलेंद्र सिंह ने भी सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को शुभकामना दी। उनसे एकजुटता, ईमानदारी एवं नवाचार की भावना से कार्य करते हुए आत्मनिर्भर और विकसित भारत के साझा संकल्प को साकार करने का आह्वान किया। निदेशक वित्त सिपन कुमार गर्ग ने भी इस मौके पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कंपनी उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला