ज्योर्तिमठ। बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने आपदा प्रभावित पल्ला गांव का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।विगत दिनों भू-धंसाव होने से ज्योर्तिमठ विकास के अंबेडकर पल्ला गांव के 30 से अधिक परिवारों के घरों में दरारें आने से प्रभावित हो गए हैं। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर टैंटों में ठहराया गया है। प्रभावितों ने भू-धंसाव के लिए टीएचडीसी के निर्माणाधीन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना 444 मेगावाट को जिम्मेदार ठहराया है। बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने पल्ला गांव पहुंचकर प्रभावितों की आपबीती सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही टीएचडीसी के महाप्रबंधक अजय वर्मा से बात की गई। महाप्रबंधक ने मानसून सीजन खत्म होते ही प्रभावित परिवारों के लिए टिन शेड बनाने का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि टीएचडीसी के भूमिगत टनल निर्माण से पल्ला गांव में भू-धंसाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को राहत देने के साथ ही टीएचडीसी प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावितों का जल्द से जल्द पुनर्वास करें।


