चमोली।आम आदमी पार्टी ने जिला चिकित्सालय ‘ गोपेश्वर में डायलिसिस सूविधा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन एडीएम विवेक प्रकाश को दिया ज्ञापन में कह गया है कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके अभाव में चमोली जिले के गंभीर किडनी रोग के पीडित मरीजों को श्रीनगर, देहरादून अथवा ऋषिकेश जाना पड रहा है। डससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजो को बाहरी अस्पतालों में जाना मश्किल हो रहा है। मरीज नियमित डायलिसिस न होने के कारण और भी गंभीर होते जा रहे है। गरीब, बुजुर्ग तथा ग्रामीण गरीब मरीजों को बाहरी अस्पतालों में जाना मश्किल हो रहा है। इस तरह उन्हें जोखिम के बीच डायलिसिस करना पडता है। इसलिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में डार्यलेसिस यूनिट की स्थापना की जानी चाहिए ताकि मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही जीवन रक्षक उपचार मिल सके। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष अनूप सिंह रावत, कुलदीप सिंह नेगी, सूरज गडिया, भवान सिंह चौहान, दयाल सिंह बिष्ट दिलबर सिंह फरस्वाण आदि की ओर से ज्ञापन गया है।
गोपेश्वर जिला हॉस्पिटल में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर एडीएम को दिया ज्ञापन
Read Time:1 Minute, 44 Second


