चमोली। बंड विकास मेले की तैयारियां जहां जोरों पर चल रही है, वहीं संगठन ने नगर पंचायत पीपलकोटी को इससे किनारा किया है। नगर पंचायत पीपलकोटी ने भी साफ सफाई और पेयजल आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से अभी तक दूरी बनाए रखी है।
सात दिवसीय बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, कृषि एवं सांस्कृतिक मेला 20 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। मेले को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां जोरों पर चल रही है। वहीं मेले से पूर्व बंड विकास संगठन और नगर पंचायत के बीच तकरार शुरू हो गया है। बंड विकास संगठन ने नगर पंचायत क्षेत्र सेमलडाला मैदान में मेले की तैयारियों से पहले नगर पंचायत पीपलकोटी से कोई सहमति नहीं ली है। जिससे नगर पंचायत पीपलकोटी ने भी अपनी सभी मूलभूत सुविधाएं स्वच्छत पेयजल आपूर्ति, सुलभ शौचालय और सफाई व्यवस्था बनाने से दूरी बना रखी है। नगर पंचायत अध्यक्ष आरती नवानी का कहना है कि बंड विकास संगठन द्वारा फिलहाल उनसे कोई सहयोग नहीं मांगा गया है। जिसके चलते नगर पंचायत द्वारा अभी तक कोई तैयारियां नहीं की गई है। बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, कृषि एवं सांस्कृतिक मेला के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों को निमंत्रण पत्र दिया है।नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासदों,ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व बंड क्षेत्र के सभी लोगों को साथ लेकर मेले का आयोजन किया जा रहा है।
गौचर और पोखरी मेले में रहती मुख्य भूमिका में
बता दें कि ऐतिहासिक गौचर मेले को भव्य बनाने में प्रशासन के साथ ही गौचर पालिका मुख्य भूमिका में रहती है। वहीं नगर पंचायत पंचायत पोखरी में हिमवंत मेले को नगर पंचायत द्वारा ही भव्य रूप में संपन्न कराया जाता है।


