पीपलकोटी। नगर के डाकघर में नए आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने के लिए डाकघर कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिसको लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पीपलकोटी नगर के डाकघर में आधार कार्ड बनवाने व संशोधित कराने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं। लेकिन डाकघर कर्मचारी फुल टाइम कर्मचारी न होने का हवाला देकर एक दिन में 10 लोगों का आधार कार्ड बना कर अन्य लोगों को वापस भेज रहे हैं। जिससे दूरस्थ गांव स्यूंण, बेमरू और मठ गांव से पहुंचने वाले लोग मायूस होकर घर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में कही लोगों का दो दिन बाद भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है।

आधार कार्ड संबोधित करने गई एक महिला ने बताया कि पिछले दो दिनों से बच्चे के आधार कार्ड संशोधित करने के लिए पहुंच रही है। बुधवार को 11 : 30 बजे पहुंचने के बाद भी आधार कार्ड संशोधित नहीं किया गया और यह कह कर वापस लौटाया गया कि आज 10 लोगों को टोकन दे दिया गया है, अब कल सुबह आना। वहीं जब इस बारे में पोस्टमास्टर अंकुर वर्मा से पूछा गया तो उनका साफ कहना है कि उनके पास इस कार्य के लिए फुल टाइम कर्मचारी नहीं है, जिसके चलते एक दिन में 10 ही आधार कार्ड बन सकते हैं। आपको जहां शिकायत करना है कर सकते हैं। पोस्टमास्टर का लोगों के साथ इस तरह गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से भी लोगों में नाराजगी है।


