प्रमुख सचिव विधायी धनंजय चतुर्वेदी ने जारी की अधिसूचना, मानसून सत्र की तिथि व स्थान के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को किया था अधिकृत
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। मानसून सत्र 19 अगस्त से 22 अगस्त तक के लिए निर्धारित किया गया है। प्रमुख सचिव विधायी धनंजयचतुर्वेदी ने मानसून सत्र के आयोजन को लेकर अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है।
अधिसूचना में कहा गया है कि विधानसभा के मानसून सत्र के लिए तिथि एवं स्थान चयन करने के लिए मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया था, ताकि मुख्यमंत्री इस पर फैसला ले सकें।
मुख्यमंत्री के अंतिम निर्णय को राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद प्रमुख सचिव विधायी ने मॉनसून सत्र की तिथियां की घोषणा कर दी है। इस वर्ष विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में नहीं हो पाया था, बजट सत्र दून स्थित विधानसभा भवन में आयोजित किया गया था।
