चमोली जिले के दशोली विकास खंड के पाणा, ईराणी, झींझी, भनाली के ग्रामीणों ने सोमवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय नेगी और बीना देवी का कहना है कि उनके गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान है। कई बार इस संबंध में जिला प्रशासन और शासन से पत्राचार किया जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जब ग्रामीणों को सरकार की ओर से कोई सुविधा मिलनी ही नहीं है तो फिर वोट देकर क्या करेंगे इसलिए ग्रामीणों ने अविलंब समस्या समाधन की मांग की है अन्यथा चुनाव बहिष्कार करने की धमकी दी है।इस अवसर पर बीना देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय नेगी, मान सिंह नेगी,जमुना देवी,भीम सिंह,महिपाल सिंह आदि लोग मौजूद थे।
पाणा, ईराणी भनाली के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार करने की धमकी
Read Time:1 Minute, 23 Second