1
0
Read Time:1 Minute, 9 Second
चमोली।बागेश्वर उपचुनाव के परिणाम आज जारी हो चुके हैं। जिसमें बागेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार को 2810 वोटो से शिकस्त दे दी।
कांग्रेस के बसंत कुमार ने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को इस उपचुनाव में करारी टक्कर दी है।
इसमें सबसे मजे की बात यह रही कि भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर पर नोटा को लोगों ने चुना। उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल को लोगों ने नोटा से भी पीछे धकेल दिया। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अर्जुन देव को मात्र 840 वोट ही पड़े। वहीं सपा के भगवती प्रसाद को 619 और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी भागवत कोहली को 263 वोट मिले।