Read Time:3 Minute, 10 Second
चमोली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दशोली ब्लॉक के हाट एवं जैशाल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने ग्रामीणों से संवाद कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की गारंटी है कि हर योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, विकसित भारत का संकल्प तभी सिद्ध होगा जब हर व्यक्ति समाज के मुख्य धारा में जुडे। साथ ही कार्यक्रम के पश्चात ग्राम सभा बौंला में चल रहे ग्राम देवता जाख देवाता के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर आशिर्वाद लिया।ग्राम प्रधान सोनम देवी व ग्रामीणों ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत माल्यार्पण कर किया,महेंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है कि हर योजनाएं अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे। विकसित भारत का संकल्प तभी सिद्ध होगा जब हर व्यक्ति समाज के मुख्य धारा में जुड़ेगा ऐसे में एक एक देश वासी के चिंता मोदी सरकार कर रही है कि कोई भी व्यक्ति मुख्य धारा में पीछे न रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत हाट के प्रधान हाट राजेन्द्र हटवाल, ग्राम सभा जैसाल श्रीमती अनिता देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष जैसाल दमयंती देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष हाट बनीता देवी, अनिता देवी, ममता देवी, कुंवरी देवी, चंपा देवी,प्रमिला देवी, हेमा देवी अर्चना देवी विशेस्वरी देवी, दीप्ति देवी, प्रेम लता,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा हरक सिंह नेगी, जिला सहकारी बैंक निवर्तमान अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पूर्व प्रमुख दशोली नन्दन सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बडवाल, प्रधान ईरानी मोहन नेगी,नवीन वैष्णव सतेंद्र असवाल, मनोज भण्डारी, तारेंद्र थपलियाल मंडल अध्यक्ष नगर मंडल पीपल कोटी बीरेंद्र फरस्वान, मंडल महामंत्री दीपक पंत व सुखवेंद्र खत्री, किसान मोर्चा से बीरेंद्र कठैत व गुड्डू सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।