0
0
Read Time:56 Second
चमोली।हरेला महोत्सव के अवसर पर लोक चेतना मंच माउंटेन हब रानीखेत द्वारा आयोजित कार्यक्रम “उत्तर हिमालयी क्षेतो मे सामूहिक प्रयास से सतत विकास को सुगम बनाना ” परियोजना के अन्तगर्त पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण के लिए ग्राम से खडगोली (सोनी), तेफना, सोनला, लंगासू , नौली हिन्डोली में फलदार पौध व चारा पत्ती के 500 पौध रोपित किये गये।
जिसमे समूह सदस्यो का प्रयास सराहनीय रहा, वन विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा भी कार्यक्रम में काफी सहयोग किया गया, जिसमे बीज बम ‘अभियान कार्यक्रम भी चलाया गया।