Read Time:1 Minute, 57 Second
चमोली। भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 99 वी जयंती सुशासन के रूप में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो मनाई गई, कार्यक्रम में भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल कहां कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में जिले के सभी मोर्चा के सभी केंद्रों में पुष्पांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित कर जन्म दिन मनाया।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र फरस्वान ने कहां कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत रत्न देकर और 25 दिसंबर उनके जन्म दिवस को सुशासन दिवस घोषित कर एक आदर्श जीवन शैली के राजनेता प्रधानमंत्री के रूप में उनकी सेवा का सम्मान किया है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तारा थपलियाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने हिंदी का मान बढ़ाया, जनता पार्टी की सरकार के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ में अटल पहले भारतीय विदेश मंत्री थे जिन्होंने हिंदी में भाषण देकर पूरे विश्व को चौका दिया था, इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल, पीपलकोटी मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र फरस्वान,जिला उपाध्यक्ष तारेंद्र थपलियाल,भाजपा नेता नवीन वैष्णव संतोष थपलियाल,संदीप नेगी आदि लोग शामिल थे।