Read Time:2 Minute, 33 Second
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय में चट्टानी मलबा गिरने से हाईवे पर खड़ी तीन से अधिक बाइके मलबे में दब गई। बाइकों को बुरी तरह क्षति पहुंची है। शुक्र रहा कि इस दौरान यहाँ लोगों की आवाजाही नहीं रही, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पर पुलिस, आपदा प्रबंधन और प्रशासन मौके पर पहुंचा, जिसके बाद मलबा हटाने की कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर ढाई बजे करीब रुद्रप्रयाग नगर में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने विकास भवन के समीप पहाड़ से अचानक मलबा हाईवे पर गिर गया। हाईवे पर पार्क हुई बुलट, स्कूटी, बाइक मलबे में दब गई। गनीमत रही कि मलबा गिरते समय हाईवे से लगे फुटपाथ पर लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी, अन्यथा यहां बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, मलबा गिरने के ऊपरी क्षेत्र के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। पूर्व में एनएच द्वारा हाईवे चौड़ीकरण के दौरान भी स्थानीय लोगों ने भवनों की सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन तब नगर के आवासीय भवन स्वामियों की कोई सुनने वाला नहीं रहा। व्यापार संघ अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट ने कहा कि एनएच द्वारा हाईवे चौड़ीकरण में स्थानीय जन भावनाओं को दरकिनार किया गया। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नगर के कई जगह इसी तरह खतरनाक बनाए गए हैं जहां सुरक्षा दीवार लगाई जानी चाहिए। यह घटना भी एनएच की लापरवाही है। इधर, स्थानीय निवासी राकेश काला, शंभू प्रसाद काला, अंकुर खन्ना, लक्ष्मण सिंह, नरेंद्र बिष्ट आदि ने पहाड़ी से लगे भवनों की सुरक्षा की मांग की हैं। कहा कि समय रहते हुए भवनों की सुरक्षा की जानी चाहिए। घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला मय फोर्स मौके पर पहुंचे। हाईवे से मलबा हटाने की कार्रवाई की जा रही है।