रविवार की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुरुवेंद्र नेगी
गोपेश्वर।चमोली जनपद में रविवार को बारिश से जन जीवन प्रभावित रहा। जगह जगह मलबा आने से मार्गों के बंद होने और खोलने का सिलसिला चलता रहा। इस सब के बीच यात्रा 24 घंटे की रोक को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्हें जनपद के करणप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ, बद्रीनाथ में ही रहने का आग्रह किया गया।
नंदप्रयाग के समीप पार्थडीप में मलबा आने से सुबह के वक्त कुछ समय के लिए मार्ग बंद रहा। जबकि कमेंडों में भी कई बार अवरुद्ध हुए मोटर मार्ग खोलने से आवाजाही की गई। इसके अलावा कालेश्वर के समीप भी बोल्डरआने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। बारिश से बंद होते मार्गों को खोलने का कार्य किया गया लेकिन यहां भी रुक रुक कर होती बारिश कई बार बाधा बनी। चारधाम यात्रा को सुरक्षा के लिहाज से 24 घंटे रोके जाने के दृष्टिगत जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुरक्षित स्थानों में रुकने का आग्रह किया गया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी सुबह से ही हर गतिविधि पर नजर बनाए रहे, उन्होंने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों में रहने का आग्रह भी किया। पुलिस प्रशासन की ओर से भी जगह जगह लाउड स्पीकर के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए जागरूक किया गया।