गोपेश्वर (चमोली)। जिले के नंदानगर विकास खंड में शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू जीकेवाई) के तहत विकास खंड सभागार में क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी विलेश्वर पंत ने बताया कि लोगों को हुनर को विकसित कर रोजगार उपलब्ध करवाये जाने के लिए डीडीयू जीकेवाई योजना चलायी जा रही है। यह योजना लोगों को काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है ग्रामीणों को इसका लाभ उठाना चाहिए। जिला परियोजना प्रबंधक डीडीयू जीकेवाई सुरेन्द्र कुमार ने भी योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों से योजना के बारे की जानकारी के बारे में प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं, एनआरएलएम, रीप स्टाफ, प्रशिक्षण एजेंसी फोकल स्किल डेबलमेंट गाजियाबाद के सेंटर मैनेजर श्रीधर पाण्डे आदि मौजूद थे।