गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ वन प्रभाग की ओर से पर्यावरण ओर हरेला पर्व पर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए देवभूमि सांस्कृतिक मंच के सहयोग से चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया।
देवभूमि सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष अनिल रतूडी तथा प्रबंधक लोकेश रावत ने बताया कि बदरीनाथ वन प्रभाग के सहयोग से देव भूमि सांस्कृतिक मंच के माध्यम से बदरीनाथ वन विभाग रैंज के नारायण बगड़, थराली, ग्वालदम, देवाल के गांवों के साथ ही स्कूलों में हरेला पर्व के विषय में नुक्कड़ नाटक किये गये। नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही हरेला पर्व पर लगाये गये पौधों के संरक्षण की भी अपील की गई। साथ ही लोगों से यह भी अपील की गई कि जंगलों में अधिक से अधिक फलदार पौधों को रोपण किया जाए ताकि जंगली जानवर भोजन की तलाश में गांवों की तरफ न आयें। कार्यक्रम में प्रकाश कुमार, अजय ठाकुर, सुनील, मोहन बिष्ट आदि मौजूद थे।