पानी के लिए सुभाषनगर में दो दिन से पानी की सप्लाई बाधित होने से उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नगरपालिका क्षेत्र सुभाषनगर में बीते दो दिनों से पानी की सप्लाई बाधित चल रही है जिससे लोगों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को उपभोक्ताओं ने सुभाषनगर में खाली वर्तनों के साथ प्रदर्शन किया जिससे कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी, वहीं दूसरी ओर गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर पोस्ट आफिस रोड़ के किनारे जल निगम की पाइप लाइन काफी समय से क्षतिग्रस्त हो रखी है जिससे इसका पानी सड़क पर बह रहा है।
नगर क्षेत्र के सुभाषनगर में बीते दो दिनों से पानी की सप्लाई बंद चल रही है। हालांकि विभाग की ओर से पानी के टेंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है लेकिन वह पानी लोगों के लिए नाकाफी हो रहा है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने पानी के खाली वर्तनों के साथ प्रदर्शन कर बीच सड़क पर बैठ गये जिससे वहां पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। बाद में विभागीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। विभाग की ओर से देर सांय तक पानी की लाइन सुचारू किये जाने का आश्वासन दिया गया है।