0
0
Read Time:57 Second
चमोली। कांग्रेस के बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने के बाद चमोली जनपद कांग्रेस मुक्त हो गया है । भंडारी चमोली जनपद में कांग्रेस के अकेले विधायक थे। चमोली जनपद में थराली सीट से भुपाल राम टम्टा और कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल भाजपा के विधायक हैं। इस तरह से चमोली में अब कांग्रेस का कोई विधायक नहीं रह गया है। हालांकि तकनीकी रूप से अभी भंडारी कांग्रेस के विधायक हैं, जब तक उनकी सदस्यता को लेकर कोई फैसला सामने नहीं आता है। मगर राजेंद्र भंडारी के सियासी पाला बदलने के बाद चमोली जनपद कांग्रेस मुक्त हो गया है।