श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के स्कूलों को हाईटेक बनाने के लिए प्रयासरत,डा.धन सिंह रावत
पौड़ी। कैबिनेट मंत्री और श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने रविवार को देवलगढ़ में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटक सर्किट के अंतर्गत देवलगढ़ के राजराजेश्वरी मंदिर के सौन्दर्गीकरण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास के साथ ही राइंका देवलगढ, राइंका सुमाड़ी, राइंका मरखोड़ा, राकपूमावि कठूली, राप्रावि सिंगोरी, राप्रावि कठूली, राप्रावि डंगू, राप्रावि पोखरी, राप्रावि कोठगी, राउप्रावि भटोली, रापूमावि दत्ताखेत, राप्रावि सरणा एवं राप्रावि मुसोली के दैवीय आपदा के अंतर्गत मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डा. रावत ने कहा कि देवलगढ़ के राजराजेश्वरी मंदिर-धारी देवी मंदिर पर्यटन सर्किट जुडने से जिले में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा। कहा कि धार्मिक स्थलों के पर्यटन सर्किट से जुड़ने से स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार मिलेगा।
उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता सहित समयावधि के भीतर विकास कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने गौरा देवी मंदिर के दर्शन किये। इस मौके पर उन्होंने पुरातत्व विभाग से आए हुए अधिकारियों को आगणन बनाने हेतु निर्देश दिये। कहा कि श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के स्कूलों को हाईटेक बनाने का प्रयास किया रहा है। इस मौके पर उन्होंने गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत खिर्सू ब्लॉक के 116 लाभार्थियों को सार्टिफिकेट वितरित कर 51 हजार रूपये की धनराशि वितरित की । इस मौके पर खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, प्रधान प्रमोद उनियाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अतर सिंह असवाल, राजराजेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी कुंजीका प्रसाद उनियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, लखपत सिंह भंडारी सहित आदि मौजूद थे।
कलियासौड़ में बनेगी पार्किंग, पैदल मार्ग का होगा सुदृढीकरण
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से सोमवार को 500 सालों बाद मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम अपने जन्मस्थान में विराजमान होंगे। डा. रावत ने बताया कि राम मन्दिर आन्दोलन में उन्होंने 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में 15 दिनों तक तक यातनाएं सही।
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने नजदीक के मंदिरों में भजन कीर्तन करने के साथ ही घरों में दीपोत्सव मनाने की अपील की। डा. रावत ने कहा कि धारी देवी मंदिर जाने वाली पैदल रास्ते का सुधारीकरण के साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा। उन्होंने कलियासौड़ में 500 वाहनों के लायक पार्किंग बनाने का आश्वासन दिया।