Read Time:55 Second
गोपेश्वर।सहकारिता विभाग, कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय की ओर से 29 नवम्बर को पुलिस मैदान गोपेश्वर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 7 कम्पनियों की ओर से युवाओं रोजगार हेतु साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी अर्चना सजवाण ने बताया कि 29 नवम्बर को सहकारिता विभाग, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से प्रातः 11 बजे से पुलिस मैदान गोपेश्वर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

