हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुँचकर ओम पुल के निकट गंगा घाट पर आयोजित प्रतिभाग कर देशभर से आए शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर स्वागत किया।
सीएम धामी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि शिव भक्त कांवड़ियों का पैर पखारकर उनका आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ। इस वर्ष की अभी तक कांवड़ यात्रा पर एक करोड़ से अधिक शिव भक्त कांवड़ियों ने अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि कुछ व्यक्ति कावड़ यात्रा के उद्देश्यों को भुलाकर अशान्ति, उपद्रव की राह पर चलने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे भी विनम्र अपील की कि वह सच्चे शिव भक्त की भांति विनम्रता पूर्ण आचरण करें, क्योंकि जब भक्त विनम्र और सहनशील होता है तब आत्मिक शान्ति प्राप्त होती है।
इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, राज्यसभा सासंद कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, मदन कौशिक, जिलाध्यक्ष हरिद्वार आशुतोष शर्मा, जिलाध्यक्ष रुड़की मधु, श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।