गोपेश्वर।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रह चुके भगत सिंह कोश्यारी और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट रविवार को बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल की पूजा और दर्शन किए। साथ ही दोनों राजनेताओं ने महालक्ष्मी मंदिर और बदरीनाथ मंदिर में चल रही शारदीय नवरात्रि पूजा पांडाल में पहुंच कर मां मां दुर्गा के दर्शन कर आर्शीवाद भी लिया।
मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने उन्हें भगवान बद्री विशाल का प्रसाद भेंट किया। इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ सहित नवरात्रि दुर्गा पुजारी आचार्य विजय प्रसाद पाण्डेय, राजेंद्र तिवारी, आशीष उनियाल आदि मौजूद थे।
बद्रीनाथ दर्शन के बाद पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने देश के प्रथम गांव माणा पहुंचकर स्वर्गारोहिणी मार्ग पर महारानी द्रौपदी सहित पांच पांडवों की मूर्ति स्थापना और स्वर्गारोहिणी द्वार के उद्घाटन तथा विश्व शांति घंटी स्थापना समारोह में भी प्रतिभाग किया।