1
0
Read Time:1 Minute, 3 Second
चमोली।दशौली ब्लॉक के निजमुला घाटी के पाना,ईरानी,पगना, दुर्मी, गोना, सैंजी, ब्यारा गाड़ी पीपलकोटी का बंड छेत्र के मायापुर,गडोरा,किरुली,कम्यार बिरही मठ बेमुरू में 40 घंटे से बिजली नहीं है। ब्यारा के सरपंच रघुबीर सिंह बिष्ट ने बताया कल से निजमुला घाटी में लाइट नही है। जिससे लोगों में बिजली न होने से लोगों में बड़ा आक्रोश है। पहले बारिश ने परेशान किया अब लाइट न होने से बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली विभाग के जेई दीपक सिंह राणा बताया कि बिरही निजमुला, पीपकोटी मठ बेमुरू में 11केबी की लाइन में फॉल्ट आने से लाइट अवरुद्ध हुई है।जिसे जल्द फॉल्ट मिलने पर लाइट बहाल कर दी जाएगी।