चमोली।विकास खण्ड दशोली के ब्लॉक सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती विनीता देवी ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में सम्पन्न हुवा।कार्यक्रम में महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों स्कूली बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित एवं विभागीय कर्मियो द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाली गयी।
और कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। महिला मंगल दल एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 12 महिला मंगल दलों तथा 10 युवक मंगल दलों को प्रोत्साहन किया गया तथा खेल सामग्री युवा कल्याण विभाग द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चमोली ललित नारायण मिश्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी चमोली दीपक सैनी, खण्ड विकास अधिकारी दशोली शिव सिंह भण्डारी श्रीमती साधना विष्ट एवं श्री आदर्श पंत, मनोज, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, पंचायतीराज, कृषि, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष कुमार पंत, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया गया।