गोपेश्वर। गुरुवार को एनएसयूआई गोपेश्वर की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उनके पुतले की प्रतीकात्मक शव यात्रा कॉलेज गेट से लेकर बस स्टेशन तक निकाली।प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानबूझकर एनएसयूआई के छात्र नेता किशन बर्तवाल को फेल कर दिया। उनका कहना है कि यह सब दबाव में आकर किया गया है, ताकि किशन बर्तवाल को चुनाव लड़ने से रोका जा सके।
छात्र-छात्राओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि सरकार छात्र राजनीति को दबाने का प्रयास कर रही है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी मनमानी बंद नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का विवाद भी हो चुका था, जिसके परिणामस्वरूप कॉलेज प्रशासन ने फिलहाल चुनाव स्थगित कर दिए हैं।
एनएसयूआई गोपेश्वर ने मांग के छात्रों ने किशन बर्तवाल के परिणाम की पुनः जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए, सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र राजनीति में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करे।एनएसयूआई ने स्पष्ट किया है कि जब तक छात्रों के अधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा नहीं होगी, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर सूर्य पुरोहित मुकुल बिष्ट नितिन नेगी रोहन दीपक अतुल हिमांशु आदि मौजूद थे