Read Time:1 Minute, 18 Second
चमोली।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर में हिमाद संस्था के चमोली के तत्वाधान में बाल दिवस उमा शंकर बिष्ट ने के अवसर पर राजकीय इंटर बाल संरक्षण, योजनाओं कालेज बछेर में विधिक साक्षरता ” स्वास्थ्य सरक्षा आदि की जागरुकता शिविर का आयोजन दी। सचिव जिला विधिक सेवा का आयोजन गया।
शिविर में छात्र छात्राओं प्राधिकरण चमोली पनीत के मध्य निबंध, स्लोगन पेंटिंग एवं बच्चों के अधिकार वाद-विवाद तथा सांस्कतिक अधिनियम, गुड टंच बेड कार्यऋरमों का आयोजन कर प्रथम मौलिक अधिकार ‘ और द्वितीय एवं ततीय स्थान प्राप्त करने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर ट वाल छात्र छात्राओ का पुरस्कृत करकिए गए। सचिव छात्र-छात्रोंको न शिक्षा जानकारा सवा कुमार ने पाक्सा टच कतव्य, 1098 के संबंध में जानकारी दी

