1
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
चमोली। उर्गम घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों से आज नंदा देवी स्वनुल देवी की की जात यात्रा की छतोलियां अब गांव की ओर लौटने लगी है प्रसिद्ध पंच केदार की धरती कल्पेश्वर क्षेत्र के फ्यूंलानारायण मंदिर से भगवती नंदा स्वनुल देवी की छतोली वापस भरकी भेंटा पिलखी ग्वाणा अरोसी भर्की देवग्राम गीरा वांसा ल्यारी,सलना पल्ला जखोला,डुमक गांव की तरफ लौट रही है।
आज पूरा तो ही फ्यूंलानारायण धाम के पुजारी अब्बल सिंह और मंगल सिंह चौहान ने बताया कि आज भगवती को 16 किलो का चावल और 5 किलो की पूरी पकौड़ी खीर का भोग लगाया गया। अष्टमी तिथि को भगवती अपने स्थान पर भरकी पांचनामदेवताओं के स्थान में आ जाती है। यहां कल नवमी और दशमी का मेला का आयोजन किया जाएगा लोग जागर गायको के द्वारा लोग जागरण का भी गायन किया जाएगा।