Read Time:2 Minute, 21 Second
सैनिक कीरत की जल्द होने वाली थी शादी
चमोली। नारायणबगड़ प्रखंड के चिरखून गांव निवासी सेना के जवान कीरत सिंह रावत की दिल्ली में सेना के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने से उनके गांव एवं क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। नारायणबगड़ विकासखंड के चिरखून गांव के कीरत सिंह रावत 2018 में सेना में भर्ती हुए थे, और 20वीं गढ़वाल राइफल्स में कार्यरत थे। इस समय उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी विगत कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका सेना के अस्पताल दिल्ली में उपचार चल रहा था। 22 अप्रैल को उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उनके आकस्मिक निधन से नारायणबगड़ क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। 23 अप्रैल को सेना के वाहन से उनके पार्थिव देह उनके पैतृक गांव चिरखून लाया गया । बुधवार 24 अप्रैल को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट नंदप्रयाग संगम पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक प्रो० जीतराम ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, पूर्व प्रधान सुशील कांती, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश नेगी, समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।सैनिक कीरत सिंह रावत की नवंबर में सगाई हुई थी, और घर में अब उनकी शादी की तैयारियां चल रही थी। लेकिन उनके निधन से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई हैं। घर के एकलौते बेटे के असमय चले जाने से उनके पिता भरतसिंह माता शांति देवी गहरे सदमे में हैं।