नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया । छीड़ा खान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। एसएसपी ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 2 लोग घायल भी हुए हैं। हादसा तब हुआ जब एक जीप (पिकअप) 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।ग्रामीणों ने घायलों का रेस्क्यू किया । इन घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया ।सबसे पहले ग्रामीणों को हादसे का पता चला।इसके बाद दुर्घटना की सूचना पीआरडी जवान ने दी।मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाया। सड़क हादसे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ये जीप सवारियों को लेकर अधौडा से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर जीप का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इससे जीप अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
नैनीताल: पिकअप खाई में गिरी 9 लोगों की मौत दो लोग घायल
Read Time:1 Minute, 51 Second