स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही संस्था
गोपेश्वर। टीम नेचरज़ बडी संस्था ने बद्रीनाथ एवं माणा गांव क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर टीम ने जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। टीम नेचरज़ बडी संस्था के अभिषेक रावत ने बताया कि उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा ग्राम पंचायत बद्रीनाथ के सहयोग से बद्रीनाथ और माणा गांव क्षेत्र में सफाई अभियान, प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता अभियान और कपड़े के थैलों का वितरण शुरू किया है। बताया कि बद्रीनाथ और माणा जैसे तीर्थ और पर्यटक स्थलों पर देशभर से भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। जिससे प्लास्टिक कचरे की मात्रा बडे स्तर तक बढ़ रही है। इससे न केवल हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय जल स्रोत और जैव विविधता भी प्रभावित हो रही है। बतासा कि टीम ने अभी तक लगभग 400 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र कर मैटेरियल रिकव्री फैसिलीटी (एमआरएफ) भेजा जा रहा है ताकि उसका पुनर्चक्रण किया जा सके। बताया कि नेचरज बड़ी संस्था द्वारा चार धाम क्षेत्रों (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ) में पर्यटन से उत्पन्न हो रहे प्लास्टिक कचरे की सफाई का कार्य भी कर रही है। इन क्षेत्रों में हो रहा प्रदूषण नदियों, वन्यजीवों और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। टीम का लक्ष्य इन पवित्र स्थलों को फिर से स्वच्छ और प्राकृतिक स्वरूप में लाना है। टीम में मोहित जरदारी, समीर नेगी, दीपक रौथाण, पंकज राणा सहित आदि मौजूद थे।