सुदेश गौड़ श्रीनगर। हरेला पर्व के शुभ अवसर पर ल्यूमिनरीज: इग्नाइटिंग माइंड्स कोचिंग संस्था ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षित रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थान ने न केवल पौधे लगाए बल्कि छात्रों को अपनी जड़ों, परंपराओं और पर्यावरण से जुड़ने का संदेश भी दिया। एक पेड़ माँ के नाम थीम के तहत आयोजित कार्यक्रम में हर छात्र को भावनात्मक रूप से प्रकृति से जोड़ने का प्रयास है। संस्थान के निर्देशक अमन जोशी ने कहा कि हरेला सिर्फ एक त्योहार नहीं, यह हमारी विरासत है। जब छात्र अपने हाथों से पेड़ लगाते हैं और उसे किसी अपने के नाम समर्पित करते हैं, तो यह संस्कारों और प्रकृति से जुड़ाव का सबसे मजबूत माध्यम बनता है।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उत्तराखंड की पारंपरिक महत्वताओं और हरेला पर्व की सांस्कृतिक गहराई के बारे में बताया गया। बच्चों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का एक यादगार पल रहा, जिसने उन्हें धरती माँ से गहरे स्तर पर जोड़ दिया। कार्यक्रम में संस्थान के फैकल्टी सदस्य सुनील पुंडीर, हिमांशु चौरसिया, दिव्यांश गुप्ता, और अमन जोशी ने सहभागिता की। उनके साथ-साथ छात्रों अनुभव काला, रोहित, श्रियांश, आदित्य, राहुल, पियूष एवं अन्य विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने पौधों को रोपते समय यह संकल्प लिया कि वे इन वृक्षों की देखभाल पूरी जिम्मेदारी से करेंगे।
हरेला पर्व पर ल्यूमिनरीज: इग्नाइटिंग माइंड्स ने किया वृक्षारोपण,हरेला सिर्फ एक त्योहार नहीं, यह हमारी विरासत….जोशी

Read Time:2 Minute, 10 Second