गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बीते कुछ दिनों से दिन में रूक-रूक कर और रात्रि में हो रही भारी वर्षा से ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही वर्षा से 40 से अधिक लिंक मोटर मार्ग बाधित चल रहे है, वहीं विकास खंड नंदा नगर के दूरस्थ गांव कनोल ग्राम पंचायत तथा बड़गुना के मध्य आवागमन का मुख्य मार्ग भूधंसाव के कारण खाई में तब्दील हो गया है। ग्रामीण महेंद्र सिंह, तारा सिंह, प्रताप सिंह का कहना है कि कनोल गांव विगत वर्षों में भूधंसाव के कारण विस्थापित हुआ है, लेकिन अब यह पुनः एक नया संकट आकर खड़ा हुआ है। कनोल गांव और बड़गुना के मध्यम आवागमन का मुख्य मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। कनोल गांव के लोग पूर्व में इसके समाधान के लिए जिलाधिकारी चमोली एवं पीएमजीएसवाई अधिकारियों से कई बार मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन समाधान का कोई समाधान नहीं हो पाया है।
यह भूस्खलन क्षेत्र कनोल तथा बड़गुना के मध्य मुख्य मार्ग है, जहां से रोजाना 150 से अधिक बच्चे स्कूल के लिए आवागमन करते हैं और दर्जनों गावों के लोगों को भी रोजाना किसी न किसी कार्य के लिए आना जाना पड़ता है, भूंधसाव से क्षतिग्रस्त मार्ग पर लोग जान जोखिम में डालकर जाने को मजबूर हैं।