चमोली।भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तराखण्ड राज्य के अनेक जिलों सहित चमोली जिले के विभिन्न स्थानों में भारी वर्षा की संभावना है। भारी वर्षा के कारण नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि एवं भूस्खलन की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि भारी वर्षा की स्थिति में जनहानि एवं अन्य नुकसान से बचाव के लिए सभी संबंधित विभाग, अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्मिक अलर्ट पर रहेंगे।
उन्होंने बताया कि संवेदनशील मार्गों, पुलों, नदियों के किनारे तथा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। एनएचआईडीसीएल, लोक निर्माण विभाग , पीएमजीएसवाई, बीआरओ, एनपीसीसी, ब्रिडकुल आदि विभाग अपने-अपने मार्गों को सुचारू रखने की कार्रवाई करेंगे। इस दौरान नदी, नाले व पुलों के ऊपर से न गुजरें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। अधिकारी, कर्मचारी एवं आपदा संबंधी टीमों के मोबाइल/फोन 24 घंटे चालू रखें तथा आपातकालीन स्थिति में आवश्यक दवाइयां, खाद्य सामग्री, टॉर्च, बैटरी आदि आवश्यक सामान सुरक्षित स्थान पर रखेंगे।छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सतर्कता बरती जाए और पर्यटन स्थलों पर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में जाने से बचें।
आपातकालीन स्थिति में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, चमोली के दूरभाष नंबर 01372-251437, 1077 (टोल फ्री), 9068187120, 7579004644 पर संपर्क करें। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। जिला प्रशासन ने यह भी अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल आधिकारिक और सत्यापित जानकारी पर ही विश्वास करें तथा किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।