Read Time:2 Minute, 54 Second
जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों की वार्ता विफल
चमोली। चमोली सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित 7 सूत्री मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति डुमक के ग्रामीणों का 14 वे धरना जारी रहा। मंगलवार को धरना स्थल पर तहसील प्रशासन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों के साथ वार्ता विफल रही।और आंदोलनकारी के साथ दो दौर की बातचीत हो चुकी है। किंतु अभी तक कोई ठोस निर्णय नही मिल पाया है। संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पदयात्रा दूसरे चरण में डुमक वजीर देवता मंदिर से स्यूंण गांव कल पहुंची वहां लोगों ने पद यात्रियों का भव्य स्वागत किया और वहां के लोगों ने 18 जनवरी को होने वाले गोपेश्वर प्रदर्शन के लिए सभी लोगों का आह्वान किया है
बल्कि पंच बद्री पंच केदार को जोड़ने वाली लोगों की लाइफ लाइन बनेगी उन्होंने कहा कि सरकार इस आंदोलन को छोटे स्तर से ले रही है इसको व्यापक किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो वोट बहिष्कार भी किया जाएगा और जोशीमठ से देहरादून तक पदयात्रा की जाएगी। डुमक गांव के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सनवाल ने कहा कि सड़क के संबंध में हमारा दृष्टिकोण साफ है कि वर्ष 2019 के समरेक्षण के अनुसार ही सड़क निर्माण होना चाहिए। यदि सरकार हमारी बात को नहीं मानती है तो व्यापक रूप से जन आंदोलन आमरण अनशन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। आज 14 दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा धरना स्थल पर 100 वर्षीय बच्ची देवी जगदीश सिंह, लक्ष्मण सिंह राजेंद्र सिंह गोविंद सिंह गोदावरी देवी, सहित कई लोग धरना स्थल पर बैठे रहे। तहसील की ओर से जोशीमठ रजिस्टर कानगू तहसीलदार विजय डुंगरियाल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जेई अंकित बिष्ट इस वार्ता में सम्मिलित थे।